बिजनौर, जुलाई 22 -- चंदक में हरिद्वार-बिजनौर कांवड़ मार्ग पर सोमवार को कांवड़ियों की डीसीएम में रखे डीजे से उलझर विद्युत तार इस प्रकार खिंच गए कि उनके खिंचते ही विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर नीचे सड़क पर आ गिरे। गनीमत रही हादसे के दौरान कोई उधर गुजर नहीं रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर थाना मंडावर प्रभारी व चंदक चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे और मार्ग से मलबा हटवाया। जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र चंदक के सामने सोमवार सुबह लगभग दस बजे बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ियों की डीसीएम विद्युत तारों से उलझ गए, जिसके चलते तार खिंचते चले गए और इसके जोर से विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर सड़क मार्ग पर गिर गए। सप्लाई होने के कारण तेज धमाके होने लगे, जिसके चलते आसपास के लोग घबरा गए। उधर, उसी रूट पर कांवड़ियों की आवाजाही को ...