मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- धर्मनगरी में इन दिनों कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। शहर से लेकर हाईवे तक, हर तरफ बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। लाखों की संख्या में शिवभक्त अपनी कांवड़ यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। कांवड़ियों की कतारें इतनी लंबी हैं कि जहां तक नज़र जाती है, भगवा रंग में रंगे शिवभक्त ही दिखाई देते हैं। कोई अपने कंधे पर भगवा झंडा लेकर उत्साह के साथ चल रहा है, तो कोई अपने गले में गंगाजल की बोतल टांगे हुए है। उनकी आँखों में भोलेनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा और मुख पर निरंतर भक्ति गीत हैं। कांवड़ियों के इस विशाल जनसैलाब का स्वागत करने के लिए जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग सक्रिय हैं। उनके ऊपर पुष्पवर्षा की जा रही है, जिससे कांवड़ियों का उत्साह और भी बढ़ जाता है। सेवा...