रामपुर, जुलाई 30 -- श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर नगर सहित से कांवड़ियों का जत्था बृजघाट अथवा हरिद्वार के लिए रवाना होने लगा है। अंतिम सोमवार को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्था कर ली है। बुधवार को नगर के मोहल्ला नबाबपुरा, भबबलपुरी, तन्डोला, तन्डोली, मरघटी सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में काबडियो का जत्था बृजघाट, हरिद्वार के लिए रवाना हो गया है। और धीरे धीरे कई जत्थे बुधवार की सुवहः से लेकर शाम तक रवाना हो गए है। सभी कांवड़िये गंगाजल लेकर स्थानीय शिव मंदिर तक पैदल यात्रा करके रविवार की रात अथवा सोमवार की सुवहः तक शिव मंदिरों पर पहुंचकर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि श्रावण के अंतिम सोमवार को देखते हुए कांवड़ियों की अधिक संख्या को देखते सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। का...