अमरोहा, जुलाई 21 -- कांवड़िया को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई हुई है। उसकी बाइक को भी सीज कर दिया गया है। टक्कर लगने पर गुस्साए कांवड़ियों ने बाइक चालक से मौके पर उठक-बैठक लगवाने के संग कान पकड़कर माफी मंगवाई थी। बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव मलकपुर निवासी संदीप कुमार अपने करीब 20 शिवभक्त साथियों के जत्थे के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर घर लौट रहा था। इस बीच शनिवार सुबह करीब नौ बजे गजरौला मार्ग पर गांव सिहाली जागीर और मनोटा के पास नहर विभाग की निर्माणाधीन पुलिया पर संदीप को गैर संप्रदाय के बाइक सवार ने टक्कर मार दी। कांवड़िया संदीप चोटिल हो गया था। गुस्साए साथी कांवड़ियों ने बीच सड़क पर कांवड़ रखकर मार्ग जाम कर हंगामा किया था। कांवड़ियों ने आरोपी बाइक सवार से कान पकड़कर माफी मंगवाने के साथ उठक-बैठक लगवाई थी।...