हरदोई, जुलाई 21 -- सवायजपुर। कोतवाली क्षेत्र के खमरिया गांव के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़िया को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने एक युवक को कार चालक समझकर पिटाई कर दी। बचाने की कोशिश में दरोगा को धक्का देकर गिराने और वर्दी फाड़ने की चर्चा है पर पुलिस इससे इनकार कर रही है। लगभग 200 कांवड़िया जा रहे थे। हादसे के बाद वे रूपापुर पुलिस चौकी आए। चौकी इंचार्ज शिवशंकर मिश्रा को पूरी घटना बताई। चौकी इंचार्ज ने घायल कांवड़िया को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पाली एसओ सोमपाल गंगवार को सूचना दी कि कार पाली तरफ गई है। पाली पुलिस ने चीनी मिल रूपापुर के पास कार रोक ली। इसके बाद रूपापुर चौकी इंचार्ज ने रूपापुर निवासी एक ड्राइवर को कार की चाभी दी और चौकी चलने को कहा। वह खुद बाइक से रूपापुर पहुंचे। बतात...