शामली, जुलाई 23 -- सवेरे हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे एक शिवभक्त कांविड़ए की बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से कांवड़ मार्ग पर अफरा तफरी मच गई और सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने से बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है। बुधवार को हरियाणा निवासी कांवड़िए बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने शिवालयों की ओर बढ रहे थे। बताया जाता है कि जब वह शहर के गुरूद्वारा तिराहा स्थित धीमानपुरा फाटक पर पहुंची थे बाइक में सलेंसर न होने से हुए शॉर्ट सर्किट से बाइक में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि कांवड़िए कुछ कर पाते बाइक में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस दौरान कांवड़िए भी आग लगी बाइक को छोडकर फरार हो गए और अपनी जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग...