फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- शमसाबाद, संवाददाता। कांवड़िए का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। हंसापुर गौराई गांव निवासी 24 वर्षीय विकास गांव के आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के साथ रविवार की रात दस बजे के बाद अपने गांव से गोला के शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गए थे। ढाईघाट पर गंगा स्नान करने के बाद यह लोग कांवर लेकर मोहम्मदी पहुंचे। वहां से कुछ पहले एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे विकास राजपूत की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ गए लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जब यह खबर घर पर पहुंची तो परिजन लखीमपुर खीरी के लिए चले गए। शव लेकर जब गांव आए तो कोहराम मच गया। पत्नी के अलावा मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बटाता था। उसके एक छोटी पुत्री ...