मुंगेर, जुलाई 6 -- तारापुर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। तारापुर अनुमंडल अंतर्गत 26 किलोमीटर कच्चे कांवरिया मार्ग में प्रशानिक तैयारी लगभग पूरा कर लिया गया है। मेला में कांवरियों के स्वास्थ्य सेवा के अलावे सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। तारापुर, असरगंज और संग्रामपुर प्रखंडों में कुल 13 स्वास्थ्य शिविर और पुलिस कैंप खोले जाएंगे। जहां डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा के लिए 5 कंपनी (लगभग 500) पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। संपूर्ण कांवरिया पथ की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कांवरियों को ठहरने के लिए आवासन और विश्राम की भी पुख्ता व्यवस्था है। 4,सरकारी धर्मशाला के अलावा धोबई, खैरा, कुमरसार में तीन टेंट सिटी बनाए गये हैं। कांवरियों के ठहराव के प्रमुख स्थलों म...