मधेपुरा, सितम्बर 8 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। भादो के अंतिम रविवार को बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था 108 फीट का कांवर लेकर बाबा नगरी सिंहेश्वर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सहरसा जिले के गोलमा निवासी मुखिया गोपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण आपस में चंदा कर कांवर निर्माण किया। वही कांवर में शिव परिवार सहित बाबा सिंहेश्वर नाथ महादेव मंदिर, केदार नाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर, श्री खाटु श्याम मंदिर और राम मंदिर का आकर्षण रूप दिया गया था। ग्रामीण ज्योतिष सिंह, जितेन्द्र भगत, चुन्नू गुप्ता, सिन्टु पंडित सहित अन्य ने बताया कि कांवर यात्रा में गांव से बड़ी संख्या मेंमहिला, बच्चे और पुरुष शामिल हुए। महादेवपुर घाट से तीन सितंबर को गंगाजल लेकर सभी श्रद्धालु कांवर के साथ बाबा सिंहेश्वर धाम के लिए निकले। पूर्णिमा के दिन...