निज संवाददाता, जुलाई 20 -- बिहार में एक नाबालिग लड़की से हैवानियत की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि लड़की के माता-पिता कांवर यात्रा के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान गांव में उनकी बेटी के साथ हैवानियत की गई। समस्तीपुर जिले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के 14 वर्षीय छात्रा के साथ शुक्रवार की शाम दुष्कर्म की घटना हुई। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के आरोपी बलाही गांव निवासी कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने गांव के बगल के चौक पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी बीच सुनसान जगह पाकर उक्त युवक ने उसे पकड़ लिया और पास के गाछी में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। इधर लड़की के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहां इलाज कराने के बाद बेह...