गंगापार, जुलाई 12 -- विद्युत उपकेंद्र मऊआइमा पर प्रस्तावित मरम्मत कार्य की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्य शनिवार 12 जुलाई को होना था, लेकिन सावन माह में कांवर यात्रा के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति बनने से जरूरी सामान समय पर नहीं पहुंच पाया। अब यह मरम्मत कार्य सोमवार 14 जुलाई को किया जाएगा। एसडीओ बहादुर सिंह ने बताया कि इस दिन 11 केवी पैनल की मरम्मत का कार्य किया जाना है। मरम्मत कार्य के दौरान मऊआइमा उपकेंद्र से जुड़े दहियावां और तिलई रूरल फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...