प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। नवयुवक कांवरिया संघ ऊंचा मंडी, बहादुरगंज की ओर से गुरुवार को पूरी भव्यता के साथ कांवर यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक रिंकू सरदार ने श्री बाबा मुकुंदेश्वर नाथ मंदिर के सामने भगवान शिव, माता पार्वती की विधि विधान से पूजन-अर्चन व आरती उतारकर यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक ब्रह्मोस मिसाइल को देख उत्साहित कांवरिए हर-हर महादेव का उद्घोष करने लगे तो भगवान भोलेनाथ-पार्वती, गणेश जी व कार्तिकेय महाराज की झांकियां यात्रा मार्ग में हर किसी को आकर्षित करती रही। यात्रा में कलाकारों ने भगवान की महिमा पर आधारित प्रसंगों की मनमोहक प्रस्तुति की, डमरू की डम-डम की गूंज सुनाई देती रही। यात्रा मंदिर से जीरो रोड, घंटाघर, लोकनाथ, सुलाकी चौराहा, राम भवन, कोठापार्चा, कीडगंज, मनकामेश्वर मंदिर होत...