जौनपुर, जुलाई 9 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज गोरखपुर मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर के मुख्य तिराहे पर सड़क के बीचोबीच गड्ढा हो गया है। गड्ढा युक्त सड़क कावर यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की राह में बाधा डाल सकती है। आये दिन इसी गड्ढे में फंसकर हेवी वाहन का एक्सेल टूट जाता है जिससे वाहन वहीं खड़ा हो जाता है। इससे घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। भगवान शिव को जलाभिषेक करने नंगे पांव चलने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए टूटकर बिखर रही सड़क बड़ी चुनौती बनेगा। सड़क की दशा देखते हुए भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बने हैं। 11 जुलाई से शुरू होने वाली कावर यात्रा में हजारों श्रद्धालु प्रयागराज से गंगाजल लेकर सुजानगंज स्थित गौरी शंकर मंदिर पर अपने आराध्य देव भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। कांवर ले...