गिरडीह, जुलाई 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। झरना कुंड धाम तिलैया से पैदल कांवर यात्रा करते हुए देवघर बैजनाथ धाम देवघर के लिए निकली कुसुम साह को सातवें दिन ख़ोरीमहुआ पहुंचने पर शिव भक्तों ने खोरीमहुआ में भव्य स्वागत किया गया। इस सम्बंध में तिलैया की बेटी कुसुम साह ने बताया कि अपनी माता सरिता देवी पिता सुरेंद्र साव के साथ सोमवार को झरना कुंड धाम से 41 लीटर जल भरकर पैदल कांवर यात्रा के लिए निकली है जो सुल्तानगंज होते हए 400 किलोमीटर की यात्रा तय कर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में जलाभिषेक करेंगी। बताया कि जगह-जगह शिव भक्तों ने स्वागत करते हुए यात्रा को आसान बना दिया है। कहा कि कोडरमा के अलावा गिरिडिह जिला के घोड़थम्बा, बलहारा, डोरंडा होते हुए खोरीमहुआ शनिवार को पहुंची जहां शिव भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी बंधन महतो, डोरंडा मंडल ...