गंगापार, जुलाई 13 -- कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया ओवर ब्रिज से नो इंट्री प्वाइंट बना दिया है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी कॉमर्शियल वाहनों को प्रयागराज की ओर जाने से रोक दिया है। ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस के अफसरों ने नो इंट्री प्वाइंट से एक भी ट्रक नहीं छोड़ा। जबकि रात 10 बजे के बाद ट्रकों को जाने दिया जाता है। इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 30 व 35 पर ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है। रविवार को गौहनिया से लेकर दूर तक ट्रकों की लंबी कतार दिखाई दे रही है। ट्रकों के बेतरतीब खड़े होने के कारण फोरलेन सड़क वन-वे हो गई है। हैदराबाद से गोरखपुर भाड़ा लेकर जा रहे ट्रक चालक ने बताया कि समय पर भाड़ा न पहुंचाने के कारण मालिक उन्हें फटकार लगा रहे हैं। लेकिन नो इंट्री में फंसे होन...