भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर से गुजरने वाला कांवरिया पथ पर कुव्यवस्था ने रविवार को कांवरियों की परेशानी दोगुनी कर दी। एसएम कॉलेज घाट समेत शहर के अन्य गंगा घाटों से जल भरकर निकले कांवरियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जर्जर सड़क और उसमें बने गड्ढों ने कांवरियों की परेशानी को बढ़ा दिया। गंगा घाटों से बाहर निकलते ही कांवरियों की मुश्किलें बढ़ने लगीं। एसएम कॉलेज घाट पर सुरक्षा के लिए की गई थी बैरिकेडिंग शाम 5:00 बजे: एसएम कॉलेज घाट पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई थी और सीढ़ियों पर भी आने-जाने के लिए अलग रास्ते बनाए गए थे। घाट पर हैलोजन और झालर लाइट जगमगा रही थी। सीढ़ियों से लेकर घाट तक पहुंचने वाले करीब 100 मीटर के रास्ते पर कांवरियों की सुविधा के लिए कारपेट बिछाए गए थे। इसके अलावा, निगम की ओ...