मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावन के प्रथम सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवारियों ने जनपद के विभिन्न स्थानों से कांवर में पवित्र गंगा जलभर कर बाबा धाम के लिए हर-हर, बम-बम का जयकारा लगाते हुए शनिवार को रवाना हुए। नगर के बरियाघाट, चुनार के सीखड़ में गंगा घाट पर केशरिया वस्त्र धारण कर बोल बम का रट लगाए रहे। कांवर में गंगा जल भरने के बाद अपने तय रास्तों से रवाना हुए। नगर के बरियाघाट पर कांवरियों का मेला लगा रहा। जिले के राजगढ़, मड़िहान के साथ ही सोनभद्र जनपद के कांवरियों का जत्था बरिया घाट पर पहुंचा। घाट के आसपास रास्ते में सजे कांवर सामग्री की दुकानों से अपनी जरूत की सामग्री क्रय करने के बाद गंगा की पवित्र जलधारा में डूबकी लगाई और कांवर में जलभर कर सीढ़ियों से चढ़ कर उपर आने पर मंदिर में विराजमान भोलेनाथ का...