गिरडीह, जुलाई 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सावन महीने में बाबा भोले के प्रति भक्तों की आस्था निराली है। अलग-अलग तरीके से कांवर यात्रा कर बाबा भोले के प्रति शिव भक्तों के द्वारा आस्था जताई जा रही है। गुरुवार को बगोदर में बाबा भोले के प्रति शिव भक्तों की आस्था कुछ इसी तरह से देखने को मिली है। बगोदर के पांच शिव भक्त हरिहरधाम शिव मंदिर से झारखंडधाम शिव मंदिर तक कांवर यात्रा पर निकले है। बगोदर अंतर्गत सरिया रोड के रहनेवाले शिव भक्त अमित कुमार कांवर में 51 लीटर जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए झारखंडधाम के लिए निकले। अमित ने बताया कि हरिहरधाम स्थित उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी में स्नान कर एवं 51 लीटर जल लेकर झारखंडधाम के लिए कांवड़ यात्रा पर निकले है। यात्रा पर निकलने के पूर्व उसने शिव मंदिर हरिहरधाम में मत्था टेका एवं संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि भगवान ...