गंगापार, जुलाई 14 -- महिला कांवरियों और पुलिसकर्मियों के लिए कांवर मार्ग में किसी भी स्थान पर शौचालय की व्यवस्था नहीं है। महिला पुलिसकर्मियों व महिला कावरियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कुंभ की तर्ज पर मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की मांग कावरियों द्वारा की जा रही है। हंडिया के बैरागिया नाले से भीटी तक कुल नौ पिकेट बनाए गए है। किसी भी पिकेट पर शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है। रुकने वाले स्थानों व कांवर मार्ग पर कही भी प्रकाश की व्यवस्था नहीं की गई है।कावर यात्रा जैसे आयोजनों में, श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होती है। जाहिर सी बात है ऐसे धार्मिक आयोजनों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है।शौचालय ना होने से समस्या होती है। कावर मार्ग व कावरियों के रुकने वाले स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था ना होने से कावरियों की सुरक्षा ...