गंगापार, जुलाई 12 -- प्रयागराज को हंडिया से जोड़ने वाले कांवर मार्ग पर कांवरियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुहावने मौसम में कांवरियों बोल बम का जयकारा लगाते हुए वाराणसी व अन्य देवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है। कांवरिये भारी वाहनों के बीच से गुजरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवरियों ने बताया कि वाहन चलने से उन्हें डर लग रहा है कही कोई अनहोनी न हो जाय। फिर भी वे बोल बम के नारे लगाते हुए अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं। प्रशासन की तरफ से से अभी तक वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। हल्की बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच कावरिये बोल बम के जयकारे लगाते हुए अपनी यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। स...