हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर। नगर संवादाता एसपी ललित मोहन शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने विशेष रूप से अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। इसके साथ ही श्रावणी मेला एवं पैदल कांवर यात्रा के मद्देनजर कांवर मार्ग के संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं गश्त के साथ-साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान एसपी ने एएलटीएफ टीम एवं मद्यनिषेध इकाई को संयुक्त रूप से कार्यों का निष्पादन करने, छापेमारी एवं अवैध शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। दियारा क्षेत्र में देशी शराब निर्माण पर अंकुश लगाकर अधिक से अधिक विनष्टीकरण करने का भी निर्दे...