प्रयागराज, जुलाई 8 -- झूंसी। दो दिन बाद शुरू हो रहे सावन महीने में कांवर यात्रा भी शुरू हो जाएगी। प्रयागराज से वाराणसी तक मार्ग एक बार फिर कांवरियों के जयकारों से गूंजेगा। कांवर यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है। खराब सड़कों की पैचिंग के साथ बिजली विभाग के जर्जर तारों को बदलने के साथ ही स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर लिया गया है। मंगलवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने भी झूंसी से हनुमानगंज तक कांवर मार्ग पर सभी मांस-मछली की दुकानें न खोलने को कहा है। साथ ही ढाबों पर एक माह तक मांसाहार न बनाने की सलाह दी। खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल ने बताया कि कांवर मार्ग पर अगर कोई भी मांस-मछली बेचते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...