कोडरमा, अगस्त 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर आयोजित कांवर पद यात्रा को सफल बनाने में प्रशासन और पुलिस विभाग की अहम भूमिका रही। इसी को लेकर श्री राम संकीर्तन मंडल की ओर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मंडल द्वारा कोडरमा के पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह और एसडीओ रिया सिंह को शिव-पार्वती की प्रतिमा का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। मंडल ने प्रशासनिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में कांवर यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। इस अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, मंडल के संरक्षक मुन्ना भदानी, सचिव बबलू सिंह, बंटी शाहबादी, पीयूष सिंह, रोहित यादव, मनीष यादव, विक्की केशरी, जोशी कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे। सभी ...