कोडरमा, जुलाई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर आयोजित होने वाली श्री राम संकीर्तन मंडल की ऐतिहासिक 26 वीं कांवर पदयात्रा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक माहुरी भवन में संपन्न हुई। बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी काफी संख्या में उपस्थित हुए और आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लि अपने-अपने सुझाव और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने किया, जबकि संचालन मंडल संरक्षक मुन्ना भदानी ने किया। हर हर महादेव के जयघोष के साथ बैठक की शुरुआत हुई। मंडल अध्यक्ष बसंत गुप्ता व सचिव बबलू सिंह ने सभी सहयोगी संगठनों को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस वर्ष कांवर यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं कार्यक्रम के पूर्व तीन अगस्त क...