कोडरमा, अगस्त 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को श्री राम संकीर्तन मंडल के द्वारा 4 अगस्त को भव्य कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कांवर पद यात्रा को सफल बनाने को लेकर 3 अगस्त को एक बाइक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली का शुभारंभ सुबह 9 बजे अड्डी बंगला दुर्गा मंडप से होगा, जो झंडा चौक, पूर्णिमा टॉकीज, महाराणा प्रताप चौक होते हुए बाईपास मार्ग से इंदरवा मध्य विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न होगी। बाइक रैली के संयोजक रोहित यादव ने बताया कि यह रैली हर वर्ष श्रद्धालुओं में शिवभक्ति की चेतना जगाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। भव्य झांकी के साथ 4 अगस्त को निकलेगी कांवर पदयात्रा श्री राम संकीर्तन मंडल के सचिव बबलू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 अगस्त की सुबह 7 बजे इंदरवा मध्य विद्यालय से कांवर पद ...