हाजीपुर, जून 29 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में सावन माह में कांवर तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था का विस्तार करने की मांग उठी। वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद की ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कांवर यात्रा शुरू हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से कांवर तीर्थ यात्रियों के लिए हाजीपुर, सराय, इमादपुर चौक, भगवानपुर चौक, गोढ़िया चौक से लेकर गोरौल में कांवर तीर्थ यात्रियों के ठहराव के लिए सरकारी स्तर पर पंडाल की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही शुद्ध पेयजल, वॉटर एटीएम, चलंत शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराने की मांग की है। इसके अलावा एम्बुलेंस, चलंत चिकित्सा दल, प्राथमिक चिकित्सा शिविर की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...