प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- सावन मेले के शुरुआत होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कांवर लेकर जाने वाले कांवरियों के रास्ते पड़ने वाली मीट, मछली, मुर्गा, अंडा की दुकानों को पुलिस टीम ने हटवाया। दुकानदारों को हिदायत भी दिया कि सड़क से दो सौ मीटर के दायरे में दुकानें नहीं लगाई जाएं वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार से सावन मेला शुरू हो गया, जिससे बड़ी तादाद में कांवरिये कांवर में गंगा घाट से जल भरकर भगवान के जलाभिषेक को शिव मंदिरों पर जाते हैं। शासन ने कांवरियों के रास्ते पड़ने वाली मांस-मछली और अंडे की दुकानों को हटवाने का आदेश दिया। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित पुलिस टीम के साथ निकले। बाबूगंज बाजार, नगर पंचायत के करेंटी बाईपास आदि स्थानों पर सड़क किनारे लगी मीट, मछली, मुर्गा, अंडा की दुकानें हटवाई। दुकानदारों को हिदायत दिया कि...