गंगापार, जुलाई 19 -- जुमा की नमाज के दौरान कांवरियों के डीजे बजाने के विवाद में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गई है। मऊआइमा के सराय ख्वाजा में शुक्रवार दोपहर रामकृष्ण सरोज, पुरुषोत्तम सिंह, राजेन्द्र जायसवाल समेत दर्जनों कांवरिए डीजे की धुन पर नाचते-गाते जल भरने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान गांव की मस्जिद के पास कथित तौर पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अभद्रता और तोड़फोड़ भी की गई। सूचना मिलते ही एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया और मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। गांव के महेंद्र कुमार सरोज द्वारा दी गई दो पूर्व ...