लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सावन माह में कांवरियों से अवैध वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को "शिवभक्तों के सम्मान में, बीजेपी है मैदान में" जैसे नारों से शहर का विद्यापीठ चौक गूंज उठा। कांवरिया वाहनों से जबरन शुल्क वसूली के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और विद्यापीठ चौक स्थित अस्थायी पार्किंग स्टैंड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा पहले ही यह स्पष्ट आदेश दिया गया था कि कांवर यात्रा के दौरान किसी भी वाहन से कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बावजूद विद्यापीठ चौक के पास वाहन चालकों से शुल्क वसूली की जा रही थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडिय...