मुंगेर, जुलाई 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि विश्व श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को कांवरियां व यात्रियों के बीच लायंस क्लब जमालपुर लौहनगरी की ओर से शुद्ध शीतल बंद बोतल पानी का वितरण किया। तथा गर्मी से राहत पहुंचायी। क्लब के अध्यक्षा रजनी कुमार की अगुवाई में कार्यकर्ता मिनरल वाटर का कार्टून लेकर जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाले हर एक कांवरियों व यात्रियों को मिनरल वाटर का बोतल दिया। वहीं एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की कोच में यात्रियों के बीच भी मिनरल वाटर बोतल वितरित किया। मौके पर क्लब की सचिव डॉ. कविता आर लाल ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा मानव सेवा, पर्यावरणय संरक्षण, प्रतिभा खोज सहित शिक्षा का अलख जगाने की कोशिश की है। इसी कड़ी में हर साल की तरह इसबार भी विश्व श्रावणी मेला के दौरान बढ़ती उमस भरी गर्मी में हजारों मिन...