प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को दशाश्वमेध घाट कांवरियों की आस्था से सराबोर दिखाई दिया। दोपहर तीन बजे जब कांवरियों का जत्था जल भरकर काशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ धाम के लिए बोल-बम, बोल-बम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ निकलता रहा उसी दौरान घाट गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल का गवाह बना। लीडर रोड व करेली से घाट पर पहुंचे एक दर्जन मुस्लिमों ने कांवरियों पर ना केवल पुष्प वर्षा की बल्कि पीने का पानी, कोल्ड ड्रिंक्स और बिस्किट भी वितरित किया। करीब एक घंटे तक सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल के लम्हों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए स्थानीय लोगों में होड़ लगी रही। मुस्लिमों में छह पुरुष व छह महिलाएं शामिल रहीं, जो लगातार तीसरे वर्ष कांवरियों का स्वागत करने के लिए घाट पर पहुंचे थे। शि...