भागलपुर, जुलाई 31 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों पर मां गंगा की कृपा बरकरार है। कांवरिया को पक्की सीढ़ी पर स्नान की सुविधा बहाल कर दी है। मेला समाप्ति की ओर अग्रसर रहने के बावजूद कांवरियों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि मौसम अनुकुल रहने से कांवरियों की तादाद बढ़ रही है। बुधवार को प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार 854 डाक बम डाक प्रमाण पत्र कै साथ अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम प्रस्थान किया। जिसमें पुरुष 845 और 09 महिलाएं शामिल हैं। जबकि मंगलवार की संध्या 4 बजे से बुधवार की संध्या 4 बजे तक सामान्य बमों की संख्या 79,437 बताया गया है। अभी स्थानीय और मिथिलांचल के कांवरिया की भीड़ नहीं आ रही है। ये कांवरिया सावन पूर्णिमा के दिन से भाद्रमास में बाबाधाम एवं बासुकीनाथ में जलार्पण करते हैं। ...