भागलपुर, जुलाई 7 -- श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। रविवार को तैयारी का निरीक्षण करने नमामि गंगे घाट पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पहुंचे। उन्होंने मेला कार्य से जुड़े सभी विभाग के कार्यों की जानकारी ली। कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सफाई, रोशनी, सुरक्षा और आवासन के साथ घाट पर लगने वाली चौकी की नंबरिंग कार्य में तेजी लाने, टूटे कमजोर चौकी को हटाने, चौकी का कलर किए जाने का निर्देश दिया। नप सभापति राजकुमार गुड्डू से कार्य की जानकारी लेते हुए रेट निर्धारण किए जाने की बात कही। मूल्य तालिका दुकान में लगाए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। माननीय के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। मेला में लाखों की संख्या में कांवरिया आएंगे। लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। कांवरियों को पर्याप्त सुविधा मु...