मधुबनी, जुलाई 29 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। डीएम आनंद शर्मा के आदेश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मधुबनी के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के दल को सावन के प्रत्येक सोमवार को बिस्फी प्रखंड के भैरवा गांव में तैनात किया गया है। रेड क्रॉस मधुबनी के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भैरवा गांव में पिछले कई वर्षों से सावन के प्रत्येक सोमवारी को कैंप लगाया जाता है। जिसमें कांवरियों, दंड प्रणाम बम एवं अन्य भक्तजनों की चिकित्सा सेवा मुहैया कराया जाता है। कांवरिया अशोक कुमार, कमलेश कुमार, दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार को रेड क्रॉस के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। मौके पर रेड क्रॉस के अधीक्षक सह सचिव डॉ गिरीश पांडेय, आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमिताभ हिमांशु, रंजन अजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...