गिरडीह, जून 23 -- खोरीमहुआ। सरिया के राजदाहा से जल उठा कर बाबाधाम देवघर जा रहे कांवरियों के साथ धनवार थाना क्षेत्र के लाल बाजार में सोमवार को एक समुदाय के लोंगो ने विरोध करते हुए मारपीट कर दी है। इससे नाराज हिन्दू धर्मावलम्बियों ने सड़क को जाम कर दिया। दोनो समुदाय के हजारों की संख्या में लोग हुए आमने-सामने। प्रशासनिक अफसर मामला को सुलझाने में लगे हुए हैं। बहरहाल, हिन्दू पक्ष के लोगों ने रोड जाम कर दिया है। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है। फिलहाल दोनों पक्षों में तनाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...