साहिबगंज, जुलाई 27 -- राजमहल ,प्रतिनिधि। तीन पहाड़ - राजमहल मुख्य मार्ग पर मंडे पगली दुर्गा मंदिर के मुख्य गेट के सामने छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बरहेट स्थित शिवगादी धाम जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कमेटी के द्वारा बीते शनिवार की देर शाम से सेवा शुरू किया गया है। कांवरियों के लिए ठंडा पानी शरबत बिस्कुट खाने पीने के अन्य सामान,फल आदि की व्यवस्था की गई है। कमेटी के सदस्य नीलू भारती और चंदन साहा ने बताया कि कमेटी के युवा साथियों के द्वारा यह आयोजन किया गया है। जिससे कांवरियों का सेवा हो सके। मौके पर मनोज पहाड़िया , सुभद्रा सरकार, प्रभास यादव , विक्रम साहा, बासु साहा , संतोष उड़ान , विष्णु चौधरी, जोसेफ मुर्मू, बुधन कर्मकार,अमित कुमार, विवेक मालतो आदि अन्य सदस्य उपस्थित थ...