गिरडीह, जुलाई 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सुल्तानगंज और देवघर के रास्ते बेंगाबाद के संग्राम गोशाला समिति द्वारा नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर बोल बम यात्रियों को सेवा दी जा रही है। शिविर के संचालन में बेंगाबाद के कई जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की सराहनीय भूमिका है। बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम, भाजपा नेता बजरंगी यादव, बदवारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रघुनंदन प्रसाद वर्मा सहित कई अन्य लोगों द्वारा बोल बम यात्रियों के बीच नींबू पानी, चाय, जूस एवं फलों का वितरण किया जा रहा है। बताया जाता है कि चक्रदाहा के विवेकानंद पाठक, फिटकोरिया के अनिल यादव, धनराज प्रसाद वर्मा द्वारा पिछले कई वर्षों से सावन माह के अवसर पर पटनिया धर्मशाला के दो किलोमीटर पहले संग्राम गोशाला समिति के तहत शिविर लगाकर बोल बम यात्रियों को नि:...