बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- कांवरियों के लिए बनेगा पंडाल, बेड और चेंजिंग रूम 41 लाख में हुई राजगीर श्रावणी मेले की बंदोबस्ती पिछले साल से 8.74 लाख रुपये अधिक की लगी बोली फोटो: श्रावणी: राजगीर नगर परिषद कार्यालय में श्रावणी मेले की डाक में भाग लेते संवेदक व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर में इस वर्ष लगने वाले श्रावणी मेले की बंदोबस्ती रिकॉर्ड 41 लाख 3 हजार 500 रुपये में हुई है। नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को हुई खुली बोली (डाक) में राजगीर के ही बड़ी मिल्की निवासी राकेश कुमार उर्फ छोटू ने सबसे ऊंची बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 8 लाख 74 हजार रुपये अधिक है। इससे नगर परिषद के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस खुली बोली में कई समूहों ने हिस्स...