गिरडीह, जुलाई 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कांवरिया यात्रियों के लिए इस वर्ष बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग से सफर करना खतरा से मोल लेने के बराबर है। इस पथ पर अनगिनत गड्ढ़े हो गए हैं। सड़क पर बने गड्ढ़े दुर्घटना का केवल अभिप्राय ही नहीं है, बल्कि जानलेवा साबित हो रहा है। सनद रहे कि 11 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। सुल्लतानगंज जाने के लिए कांवरियों के लिए बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क काफी शॉर्ट कट है। इस पथ होकर बटिया, झाझा और चकाई के चंद्रमणडीह थाना होकर यात्री सुल्लतानगंज तक सफर करते हैं लेकिन इस वर्ष बेंगाबाद-चतरो सड़क की बदहाली लोगों का मुंह चिढ़ा रही है। बेंगाबाद से लेकर सुखलजोरिया सरोन मोड़ तक सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। श्रावणी मेला के मद्देनजर जगह जगह पर प्रशासन इसकी व्यापक तैयारी कर रही है। वहीं बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क...