रुद्रपुर, फरवरी 18 -- रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं- 39 जगतपुरा एवं वार्ड नंबर 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से दर्जनों कांवड़ियों के जत्थों का माल्यार्पण कर हरिद्वार के लिए रवाना किया। जगतपुरा में हनुमान मंदिर से कांवरियों का जत्था जयघोषों के साथ रवाना हुआ वहीं वार्ड नं 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से भी चार वाहनों से कांवरिये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान महिलाओं ने कांवर यात्र के लिए जा रहे शिवभक्तों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कावड़ यात्र का हिंदू धर्म में विश्ेाष महत्व है। हर साल शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में कावंड़िये हरिद्वार से से गंगा जल लाकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्र के लिए कांवरियों के हरिद्वार जाने का...