बगहा, जुलाई 20 -- रामनगर। सावन की दूसरी सोमवारी पर नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कांवरिया भक्तों का जत्था रविवार को सबुनी माई स्थान पर पहुंचने लगा। कांवरिया भक्तों के अंतिम पड़ाव नगर के सबुनी माई स्थान पर इनकी सुविधा के लिए कई जरूरी प्रबंध किए गए हैं। यहां की व्यवस्था संभालने वाले चम्पारण कांवर संघ के स्वंय सेवक व्यवस्था संभालने के काम में लगे रहें। सबुनी माई स्थान परिसर में कांवरिया भक्तों के लिए भंडारा चलाया जा रहा हैं। जहां कांवरियों के साथ साथ उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। वही कांवरिया भक्तों के आराम करने का प्रबंध भी वहां किया गया हैं। पंडाल, लाईट व साउंड की भी व्यवस्था प्रबंध समिति ने की हैं। कांवर संघ के सदस्य दीनानाथ प्रसाद, जितेन्द्र साह, संतोष कुमार, धमेंद्र पाण्डेय समेत अन्य लोग इस ...