बांका, जुलाई 14 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा धाम की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं की सेवा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है। कांवरियों की भीड़ के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को कच्ची कांवरिया पथ स्थित चांदन थाना क्षेत्र के गोड़ियारी में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में 70 कांवरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। इस शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार मेहता और डॉ. कुमार शशि रंजन की अगुवाई में चिकित्सा टीम ने लगातार श्रद्धालुओं की सेवा की। शिविर में पहुंचे कांवरियों को प्राथमिक उपचार, थकावट, डिहाइड्रेशन, बुखार जैसी सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तुरंत राहत दी गई। डॉ. कुमार शशि रंजन ने...