बांका, अगस्त 5 -- बौंसी। निज संवाददाता सावन महीने में शिवभक्तों की सेवा को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में उत्साह चरम पर है। रविवार की देर रात भागलपुर-हँसड़ीहा नेशनल हाईवे पर कुडरो मोड़ के समीप मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की ओर से शिवभक्त कांवरियों की सेवा की गई। संस्था के चेयरमैन नदीम अख्तर की अगुवाई में पैरामेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने कांवरियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सेवा शिविर में पेयजल, शरबत, विभिन्न प्रकार के फल, ड्राई फ्रूट्स और आवश्यक दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। चेयरमैन नदीम अख्तर ने कहा कि कांवरियों की सेवा करने से जो आत्मिक संतोष और असीम आनंद की अनुभूति होती है, वह शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। यह हमारा सौभाग्य है कि हम शिवभक्तों की सेवा कर पा रहे हैं। आगरा जोर में ...