मुंगेर, अगस्त 4 -- तारापुर। निज संवाददाता। शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, पार्वतीनगर, तारापुर की ओर से कांवरिया मार्ग पर गोगाचक बजरंगबली मंदिर के समीप रविवार को सेवा शिविर लगाया गया। संस्थान के निदेशक ई. रोहित चौधरी एवं अमृता चौधरी के नेतृत्व में बीएड, डीएलएड, बी.फार्मा, डी.फार्मा तथा शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कांवरियों को चाय,शरबत,नींबू पानी,फल आदि वितरित किए गए। साथ ही,थके हुए कांवरियों को दर्द निवारक स्प्रे से राहत भी प्रदान की गई। निदेशक सह समाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने कहा कि शिवभक्त कांवरियों की सेवा करना शिव की पूजा करने जैसा है। श्रद्धा,सेवा और सामूहिक सहयोग की यह मिसाल न केवल धार्मिक यात्रा को सफल बनाती है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...