देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी एवं संरक्षक संजय मालवीय के नेतृत्व में पतंजलि परिवार द्वारा नंदन पहाड़ योग कक्षा के सौजन्य से अंजुला मेंशन होटल से चलंत कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि आरके मिशन के ब्रह्मस्वरूप महाराज, समाजसेवी रीता चौरसिया एवं पतंजलि के महामंत्री संजीव कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर चलंत सेवा शिविर को रवाना किया। चलंत शिविर के माध्यम से कांवरिया रूट लाइन में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रुप में हलुवा पुड़ी, पानी शरबत, दिव्य पेय, फल, जूस आदि वितरण किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि नंदन पहाड़ योग कक्षा के सौजन्य से दर्जनों कार्यकर्ताओं के सहय...