छपरा, जुलाई 8 -- 11 चापाकल व 60 स्टैंड पोस्ट से होगी जलापूर्ति की व्यवस्था पीएचईडी विभाग ने कहा कि जरूरत पड़ने पर टैंकर की होगी व्यवस्था छपरा, एक संवाददाता। जिला प्रशासन व पीएचईडी विभाग श्रावणी मेला में कांवरियों के सुविधा के लिए कृत संकल्पित है। डीएम अमन समीर के निर्देश पर पीएचईडी विभाग ने पेयजल , स्वच्छता और अस्थायी तौर पर शौचालय निर्माण कराने की दिशा में पिछले एक पखवारे से पहल शुरू की है। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ई आलोक कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी कांवरियों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जोड़ तोड़ से तैयारी चल रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि अब तैयारी अंतिम चरण पर है। विभाग की ओर से हरिहरनाथ मंदिर, कालीघाट व पहलेजा घाट तक पेयजलापूर्ति व स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इस बार महिला और पुरु...