जहानाबाद, जुलाई 25 -- किंजर, एक संवाददाता। पटना गायघाट से देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वर नाथ धाम में महादेव को जलाभिषेक करने पिछले कई वर्षों से पैदल गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे कावड़ यात्री के रूप में आते हैं, इन्हीं श्रद्धालु कांवरियों की सुविधा के लिए पिछले कई वर्षों से किंजर बाजार के कई शिव भक्तों ने किंजर ठाकुरबाड़ी के पास कांवर रखने का स्टैंड, विश्राम करने के लिए बेड बिछावन स्वच्छ जल तथा रात्रि में भोजन की व्यवस्था करते हैं। महिला एवं पुरुष कांवरिया भक्तों को आराम करने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। वैसे कांवरिया भक्त का पैर में जख्म हो जाता है, उन्हें मलहम पट्टी दवा का इंतजाम भी करते हैं। किंजर बाजार में इन कांवरिया भक्तों को देख भाल के लिए पिंटू गुप्ता, प्रमोद सिंह, गोलू कुमार, सनी कुमार, बिहारी कुमार सहित कई युवक ...