मिर्जापुर, जुलाई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावन माह नगर के बरियाघाट से कांवर में गंगा जल लेकर शिवद्वार जाने वाले कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रुट डायवर्जन कर दिया है। यह व्यवस्था 11 जुलाई से नौ अगस्त रात्रि दस बजे तक लागू रहेगी। पुलिस ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार से सोमवार तक रुट डायवर्जन रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में यातायात व्यवस्था सामान्य रहेगी। सावन के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को है। इस दौरान शहर में भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। केवल एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन, पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिंया जैसे-फल सब्जी आदि को ही नगर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। भारी वाहनों का यह डायवर्जन व्यवस्था प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार से शनिवार, रविवार व सोमवार तक लागू रहेगी। वहीं अन्य द...