गंगापार, जुलाई 21 -- थाने में कम फोर्स होने के कारण अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण में कठिनाई हो रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को तमाम मुश्किलें आ रही हैं व आमजन में असुरक्षा की भावना है। पुलिस पर काम का बोझ बढ़ने से उनकी दक्षता और मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बाबा धाम वाराणसी व अन्य धार्मिक स्थलों पर कांवर लेकर जा रहे कावंरियों की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। कांवर पथ पर बड़ी संख्या में स्थानीय व अन्य थानों के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी लगने के कारण उतरांव व हंडिया थाने में पुलिसकर्मियों की संख्या न्यूनतम है। थाने में फोर्स ना होने के कारण आने वाले फरियादियों को भारी मुश्किल होती है। हंडिया थाने पहुंचे फरियादियों ने बताया कि कई दिन से थाने आ रहा हुं। थाने में कम पुलिसकर्मियों का हवाला दि...