भागलपुर, जुलाई 13 -- श्रावणी मेला में कर्तव्य पर तैनात आपदा मित्र गंगा में डूब गया। गंगा में डूबे आपदा मित्र की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 शाहाबाद निवासी पप्पू शर्मा के लगभग पुत्र अभय राज (23) के रूप में हुई है। अभय के परिजनों ने बताया कि अभय आपदा मित्र में काम करता है। शुक्रवार की शाम घर से लगभग छह बजे नमामि गंगे घाट पर अपने कर्तव्य पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार की सुबह उनके सहयोगी के द्वारा सूचना मिली कि अभय गंगा में डूब गया है। सूचना पर ग्रामीण गंगा तट पहुंचे तो देखा की नाव पर चप्पल और टी-शर्ट रखा था। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि गंगा में कुछ गिरने की आवाज सुनी गई है, लेकिन डूबते किसी ने नहीं देखा है। अन्य लोगों की सूचना पर डूबे हुए आपदा मित्र की तलाश गंगा में की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशा...